किसानों ने पर्यटकों को आकर्षक करने के लिए खेत को बना दिया एक पेंटिंग की तरह, यकीन नहीं होगा आपको

लोगों को लुभाने के लिए और किसी खास जगह को आकर्षक बनाने के लिए लोग ना जाने क्या क्या करते हैं। जिससे लोग आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा लोग आ सके। ऐसा ही एक अनोखा तरीका निकाला है चीन के लोग ने अपने खेत को फेमस करने के लिए। जी हाँ, ये तरीका निकाला है पूर्वोत्तरी चीन के मंचूरिया क्षेत्र में स्थित लियाओनिंग प्रान्त चीन राजधानी शेनयांग के किसानों ने जिससे वो आने वाले पर्यटकों को लुभा सके।

किसान ने खुद को कलाकार बना लिया और इसका नतीजा कुछ ऐसा और बेहतरीन निकला जिसे देखकर आप भी 'वाह' किये बिना नहीं रह पाएंगे। आपको बता दे कि उन्होंने अपने खेत को किसी पेंटिंग की तरह सजा दिया। इसे पहली बार देखने पर यही लगता है कि ये खेत नहीं बल्कि किसी कैनवास पर बनी कोई पेंटिंग है।

बता दे यहां के किसानों ने एक सालाना परम्परा के तहत अपने खेतों को चावल की अलग-अलग प्रजाति के बीजों का अनोखी तरह इस्तेमाल कर खेतों को पेंटिंग की तरह सजा दिया। खेतों के लिए इन डिजाइन्स को इसी साल तैयार किया गया था। आइये आप भी देख लीजिये।

Video : खुले में पेशाब करने की ये सजा मिल सकती है आपको भी

सुनिए इस लड़की की खूबसूरत आवाज़ में गाना 'चुरा लिया है तुमने'

वीडियो : एक लड़की के शरीर का कोनसा हिस्सा देखना पसंद करते है लड़के

Related News