चीन सैन्य परेड में जापानी PM एबे नहीं होगे शामिल

टोक्यो : चीन में अगले हफ्ते द्वितीय विश्व युद्ध की याद में आयोजित होने सैन्य परेड कार्यक्रम में जापान के PM शिंजो एबे अपना योगदान नहीं दे पाएंगे. इस बात की जानकारी सोमवार को जापान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता ने उपलब्ध कराई. हालांकि इस बात के पीछे का कारण राजनीतिक व्यस्तता बताया जा रहा है. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहीदे सुगा ने मिडिया को बताया कि PM एबे की संसदीय व्यस्तताओं और राजनीतिक कार्यक्रमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

सुगा ने चाहे एबे के कार्यक्रमों को इस बात का कारण बताया हो लेकिन इसके पीछे परेड में जापान विरोधी विषय होना बड़ा कारण हो सकता है. एबे ने कहा है उन्हें पूरी उम्मीद है कि समारोह में जापान विरोधी कुछ नहीं होगा. जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन पर हमला किया था और उस समय का असर जापान और चीन के साथ के संबंधों पर आज भी दिखाई देता है. सुगा ने बताया, ‘‘संसदीय व्यस्तताओं और अन्य स्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है’’ लेकिन सुगा ने हल ही बताया है की एबे ने संसद में उम्मीद जताई थी कि चीन के इस सैन्य परेड में ‘‘जापान विरोधी" कोई विषय नहीं होगा.

Related News