नई दिल्ली: 'स्‍वस्‍थ बच्‍चे स्‍वस्‍थ भारत' नाम की स्कीम मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निकाली है. जिसमे केंद्रीय विद्यालय स्‍कूलों में पढ़ने वाले लगभग 12 लाख विधार्थियो के स्‍वास्‍थ्‍य पर फोकस किया जाएगा. वही मीडिया वार्तालाप में जावड़ेकर ने कहां कि, बच्‍चे को अच्‍छी शिक्षा तब तक नहीं दी जा सकती जब तक कि वे स्वस्थ ना हों, इसलिए ये कार्यक्रम उनके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए तैयार किया गया है. बता दे आपको ये कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा तैयार की किया गया है, जिसमे KV के 12 लाख विधार्थियो को फिजिकल हेल्थ और फिटनेस प्रोफाइल कार्ड तैयार किया जाएगा. जावड़ेकर ने इस प्रोफाइल कार्ड को भी लॉन्‍च किया. इस कार्ड के माध्यम से सभी उम्र के बच्‍चों की हेल्‍थ को लेकर स्कूल प्रशासन एलर्ट रह सकेंगे. इतना ही नहीं बच्‍चों को प्रतिदिन 1 घंटे खेलने के लिए भी प्रोत्‍साहित किया जाएगा. जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. IISER ने बायोलॉजी विषय से पढ़े उम्मीदवारों के लिए निकाली जॉब पुणे में 12वी पास वालो के लिए 17 पदों पर निकाली भर्ती इस तरह करे बिना डरे 'इफेक्टिव' पब्लिक स्पीकिंग