ट्वीटर पर आमिर खान के 'कृष्ण' बनने को लेकर छिड़ी 'महाभारत'

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर ये भी है कि जल्द ही वे इस फिल्म के बाद 'महाभारत' फिल्म में नजर आएँगे, जिसमे वे भगवान कृष्ण का रोल निभाएंगे. जब से ये खबर सोशल साइट्स पर पता चली हैं तभी से सनसनी मची हुई हैं. सभी को इस बात की हैरानी है कि आमिर कृष्ण का रोल निभाएंगे. महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल निभाने को लेकर आमिर के बारे में भारत में बसे फ्रेंच मूल के पॉलिटिकल राइटर फ्रेंकॉइस गॉतियर ने ट्विटर पर ट्वीट कर टिप्पणी दी हैं.

 

जैसे ही उन्होंने ट्वीट किया वैसे ही इस मुद्दे पर ट्वीटर पर बहस छिड़ गई और अब वो बहस थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. फ्रेंकॉइस गॉतियर ने ट्वीट कर लिखा "Why should @AamirKhan, a Muslim, play in most ancient & sacred of Hindu epics, the Mahabharata? Is @BJP4India Govt of @narendramodi going to be like the @INCIndia & just stand by in name of secularism??? Would Muslims allow a Hindu to play life of Mohamed?http://zeenews.india.com/bollywood/mahabharat-movie-series-aamir-khan-gears-up-for-rs-1000-crore-film-2092115.html …"​

 

फ्रेंकॉइस गॉतियर का कहना है कि आमिर खान एक मुसलमान हैं और हिंदुओं के सबसे प्राचीन और चर्चित महाकाव्य के किरदार को निभाने का मौका उन्हें ही क्यों मिलना चाहिए. किसी मुसलमान को एक हिन्दू का रोल निभाने का मौका कैसे दिया जा सकता हैं. क्या बीजेपी भी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस के रास्ते पर ही चलेगी? क्या मुसलमान एक हिंदू को मोहम्मद का रोल निभाने देंगे?" इसी के बाद कई लोग उनके ट्वीट के जवाब देते नजर आए. आमिर के कई फैंस ने फ्रेंकॉइस के ट्वीट का जवाब भी दिया, उनके अलावा बॉलीवुड गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी आमिर खान का साथ दिया. 

अक्षय कुमार के समर्थन की वजह से तीन साल बाद रिलीज होगी ये फिल्म

'टोटल धमाल' की शूटिंग हुई शुरू, फिर नज़र आएंगे आदि-मानव

अजय देवगन की पत्नी की बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक करते हुए तस्वीरें वायरल

Related News