सुब्रमण्यम स्वामी पर भड़के जावेद अख्तर, कहा - 'आप इसी लायक हैं'

हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर ने एक बार फिर से सुर्खियां हांसिल की है। जी हाँ, वह आए दिन सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वहीं वह ट्वीट करने में भी कभी पीछे नहीं रहते हैं और इसी वजह से उनके ट्वीट की चर्चा पड़ोसी मुल्क तक होती है। अब हाल ही में जावेद अख्तर भाजपा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी पर गुस्से में भड़क गए। जी दरअसल हुआ यूँ कि सुब्रमण्यम स्वामी ट्विटर पर साल 2018 की एक खबर शेयर की थी जिसमें मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर भी छपी थी। वहीं इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ऑस्टिया में सात मस्जिद बंद और 60 इमाम निकाले गए।'

 

यह देखने के बाद जावेद अख्तर को गुस्सा आया और उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'जैसे तुम्हें हार्वर्ड से निकाला गया था? आप इसी लायक हैं। और अब मुझे विश्वास है उन इमामों ने भी कुछ ऐसा ही काम किया होगा। आप सब एक ही डाल के पंक्षी हैं। आप सभी नफरत फैलाने के लिए पंख फैलाते हैं।' वहीं जावेद अख्तर की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। उनके ट्वीट को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'तुम कबाब में हड्डी क्यों बनते हो हमेशा?' इस पर जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, 'कबाब में हड्डी अच्छी नहीं लगती? चलिए ये तो पता चला कि आप नॉन वेजिटेरियन है।'

 

केवल इतना ही नहीं एक यूजर ने जावेद अख्तर को पाखंडी कहते हुए लिखा कि 'एक नास्तिक कुछ धर्म की खबरों को पढ़कर नाराज हो गया?' वहीं इस ट्वीट को पढ़कर उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे कोई समस्या नहीं है यदि सभी देशों के तर्कहीनता और घृणा के सभी उपदेशों को खत्म कर दिया जाता है। मैं केवल इशारा कर रहा था कि बर्तन केतली को काला कह रहा है।' इस तरह ही लोग जावेद को ट्रोल करने में लगे हुए हैं।

ग्रीन और ब्लैक लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आईं नुसरत भरुचा

तीन ट्रॉफियों के साथ रणवीर ने शेयर की फोटो, देखते ही पत्नी ने किया कमेंट

कोरोना के वजह से अमिताभ ने कैंसिल किया 'रविवार दर्शन'

Related News