फिल्म 'पद्मावती' के शूटिंग के दौरान जयपुर में संजय लीला भंसाली के साथ हुए हादसे के बाद गीतकार जावेद अख्तर भी मैदान में उतर आये है। जावेद अख्तर ने उनके समर्थन में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पद्मावती को एक काल्पनिक कहानी करार दिया है। उनके इस बयान के बाद लोग उन पर भड़क गए और ट्रोल करने लगेl जावेद साहब ने अपने ट्वीट में लिखा कि पद्मावती मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा अकबर के युग में लिखा गया पहला हिंदी उपन्यास था। यह इतिहास नहीं, बल्कि सलीम और अनारकली की तरह पूरी तरह एक काल्पनिक स्टोरी है। इसके बाद लोग उनके ट्वीट पर भड़क गए। एक ने ट्वीटर हैंडलर ने लिखा कि हां, पद्मावती ठीक उसी तरह की काल्पनिक स्टोरी है, जैसे गोधरा की घटना एक ऐक्सिडेंट,इशरत निर्दोष थी,JNU का टेप गलत था और भारत असहिष्णु देश है। जबकि एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि मेरे लिए तो आप भी एक कल्पना हैं।...और पद्मावती अवधी में लिखा गया है, हिन्दी में नहीं...तो ज्ञान देना बंद करें। इसके जवाब में जावेद अख्तर ने लिखा कि तुम्हें पता हो कि अवधी हिंदी भाषा का ही एक स्वरूप है। इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि लगता है मैंने गलती कर दी है। मैं उनसे बात करने की कोशिश कर रहा था, जिनका दिमाग नफरत और जहर से पूरी तरह भर चुका है। यह दुखद है। राजपूतो के आगे भंसाली हुए नतमस्तक...देखिये स्टेटमेंट वाला Letter भंसाली थप्पड़ कांड पर किंग खान का बड़ा बयान....गुस्से में कहा यह VHP ने भी भंसाली पर भरी गुर्राहट....