जावा ने अपनी दो बाइक को ABS के साथ उतारा, यह है नई कीमत

15 नवंबर 2018 को भारतीयबाज़ार में जावा ने अपनी 3 दमदार बिके पेश के थी, जिसमे से एक Jawa 42 मोटरसाइकिल है. बता दें कि यह बाइक बिना ABS फीचर के साथ आएगी. वहीं अब ख़बरें ही कि कंपनी ने इस बाइक को एबीएस के साथ भी पेश कर दिया है. साथ हे इस फीचर के आने से इसकी कीमत में भी इजाफा हो गया है. बता दें कि इसी के साथ कंपनी ने Jawa को भी इस वेरिएंट के साथ उतरा ही. आइए जानते है इन दोनों के बारे में...

इन दोनों गाड़ियों को हाल ही में अपडेटेड वर्जन को आखिरकार लॉन्च किया है. बता दें कि इसमें ड्युअल चैनल ABS और रियर डिस्क ब्रेक ऑप्शन इंट्रोड्यूस है. जबकि अब इस नए फीचर्स के साथ ही इसकी कीमत 8,942 रूपये और बढ गई है. अतः अब ABS सिस्टम से लैस इस मोटरसाइकिल के लिए कस्टमर्स को 8,942 रुपए अधिक का भुगतान करना होगा. 

Jawa की दोनों ही मोटरसाइकिल Jawa और Jawa 42 में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. जो कि 27bhp की ताकत के साथ 28Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और यह लिक्विड कूल्ड, BS6, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. आपको यह भी बता दें कि ABS और रियर डिस्क ब्रेक के अवाला बाइक में कोई मैकेनिकल चेंज आपको नहीं मिलेगा. 

हिन्दुस्तान में हर किसी को पसंद आती है रॉयल एनफील्ड की यह धाकड़ बाइक

बजाज ने दिया नए साल पर सबसे बड़ा तोहफा, लॉन्च की Bajaj V15 Power Up

फोर्ड ने की नए साल की तैयारी, ग्राहकों को मिलेगा facelifted 2019 Figo का तोहफा

यह है HONDA की सबसे किफायती बाइक, कीमत, फीचर्स, लुक सबमे है दम...

Related News