भारतीय सडकों पर फिर फर्राटा भरेगी जावा मोटरसाइकिल, जानिए कुछ ख़ास ?

एक समय था जब भारतीय सड़कों पर जावासाकी की बाइक्स दौड़ा करती थी. लेकिन कंपनी की कुछ आर्थिक परेशानियों के कारण भारत में इसका निर्माण बंद कर दिया था. लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जिसके मुताबिक, अब फिर से भारत में बहुत जल्द जावा बाइक्स दौड़ती नजर आएंगी. महिंद्रा ग्रुप की सहयोगी कंपनी 'क्‍लासिक लीजेंट्स प्राइवेट लिमि‍टेड' अपनी पॉपुलर बाइक को अगले महीने फिर से देश में लॉन्‍च करने के लिए तैयार है. 

इतने सारे एडवांस फीचर के साथ YAMAHA की नई बाइक ने दी दस्तक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में इस नई बाइक में इस्तेमाल होने वाले इंजन से पर्दा उठाया है. यह भी कहा जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व के तहत जावा बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि आज भी जावा बाइक्स के चाहने वाली की अच्छी खासी तादात भारत में है. 

कीमत, फीचर, लुक सब कर देंगे हैरान, भारत में इस दिन पेश होंगी यह धाँसू बाइक

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 15 नवंबर 2018 को भारत में तीन नए बाइक्स उतारने जा रही है. कंपनी 250 सीसी सेगमेंट में अपने मार्केट को मजबूत करने पर जोर दे रही हैं. आपको बता दें कि क्‍लासिक के सीईओ आशीष जोशी ने एक इंटरव्यू म एकः था कि 'हम अपने ब्रांड को 3 प्रॉडक्‍ट्स के साथ फिर से लॉन्‍च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हम मिडल सेगमेंट को ध्‍यान में रखते हुए भारत में जावा लॉन्‍च करने का प्‍लान कर रहे है.

 

यह भी पढ़ें...

TVS की नई पेशकश युवाओं की पहली पसंद WEGO का नया मॉडल

हिंदुस्तान में ली 2019 कावासाकी वर्सिस 650 ने एंट्री, कीमत कर देगी रोंगटे खड़े

मात्र 64,988 रुपए में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसकी खासियत ?

Related News