भारतीय बाजार में जावा की बाइक्स ने पूरे 44 साल बाद जबरदस्त वापसी की हैं. बता दें कि पिछले महीने नवंबर में 15 तारीख़ को जावा की बाइक्स पेश हुई थी. कंपनी की तब एक साथ बाइक पेश की गई थी. बता दें कि अब जल्द ही बाइक की बिक्री शुरू की जाएगी. बता दें कि ग्राहकों में शुरू से ही awa, Jawa forty two और Jawa perak की काफी डिमांड देखी जा रही है लेकिन इन बाइक्स की अभी तक डीलरशिप पर बुकिंग नहीं होने के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब जल्द ही ग्राहक इन गाड़ियों को खरीद पाएंगे. अब ग्राहकों की डिमांड देखते हुए कंपनी ने इन बाइक्स को डीलरशिप पर भी बुकिंग के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि आगामी 15 दिसंबर को ये बाइक्स जावा डीलरशिप पर बुक की जा सकती है. अब बात करते हैं इन गाड़ियों की कीमत की तो आपको बता दें कि Jawa की कीमत 1.64 लाख, Jawa forty two की 1.55 लाख और Jawa perak की कीमत 1.89 लाख रुपए है. ये तीनों ही गाड़िया एक से बढ़कर एक हैं. बता दें कि जावा और जावा 42 में 293cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा. इंजन 27hp की पावर और 28Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं. क्या नए साल में नया धमाका करेंगी SUZUKI, भारत आएगी यह दमदार बाइक ? इस नई गाड़ी के दाम में हुई 38 हजार रु की कटौती, अब खरीदना बेहद आसान पिछले 10 दिन के भीतर पेश हुई है ये 3 बाइक्स, कीमत और फीचर्स सब में हैं हिट... 1, 2 नहीं पूरे 3 कलर में पेश हुई Bajaj Pulsar 150 Neon, लेकिन नहीं है यह तगड़ा फीचर