दो महीने पहले भारत में क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकल्स ने अपनी बाइक्स की डिलिवरी शुरू की थी. कंपनी की बाइक्स को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. जावा बाइक्स के लिए वेटिंग पीरियड काफी हाई है. मौजूदा समय में कंपनी के पास 7 महीने का लंबा वेटिंग पीरियड है. लॉन्च डेट के दो दिन बाद तक बुकिंग करने वाले बायर्स को बाइक्स डिलिवर हो गई हैं. इससे पहले कंपनी का वेटिंग पीरियड सितंबर 2019 तक था. दिसंबर 2019 तक जिसे बढ़ा दिया गया है. ये स्कूटर्स 125cc सेगमेंट में दमदार फीचर से है लैस दिसंबर 2018 में जावा फोर्टी टू के लिए बुकिंग बंद कर दी गई थी. बाइक्स को नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था. इसके 5 महीने बाद मार्च में इन बाइक्स की डिलिवरी शुरू हुई थी. भारत में जावा बाइक्स को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आइकॉनिक बाइक्स की भारत लॉन्चिंग को बाइक लवर्स ने जावा की काफी पसंद किया. KTM RC125 जल्द होगी लॉन्च, R15 V3 से है मुकाबला प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूल चैनल ABS और ड्यूल डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ जावा फोर्टी टू के लॉन्चिंग के बाद इसकी पॉप्युलैरिटी भारत में काफी बढ़ गई. दोनों बाइक्स में 293cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर DOHC इंजन दिया गया है जो 27BHP पावर और 28Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जावा में अभी भी पुरानी स्टाइलिंग, मरून कलर का इस्तेमाल किया जाता है. जावा फोर्टी टू बाइक इसका मॉडर्न वर्जन है. जावा फोर्टी टू की भारत में कीमत 1.55 लाख रुपये से शुरू है. यह कीमत 1.73 लाख रुपये तक जाती है. वहीं भारत में कीमत 1.89 लाख रुपये Perak की है. भारत में TVS की ये शानदार बाइक 28 मई को होगी लॉन्च Scooty Pep Plus से Pleasure Plus 110 में कितना है दम, जानिए तुलना GoZero One की स्पीड है 60 km, ये होगी कीमत