इस नवंबर में जावा बॉबर सेगमेंट में अपनी नई बाइक ला रहा है। जावा की बहुप्रतीक्षित Jawa Perak लॉन्चिंग के लिये तैयार है। यह पहली फैक्टरी कस्टम मोटरसाइकिल होगी और बॉबर सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक होगी। जावा इस बाइक को पहले इस साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाला थी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। वहीं अब जावा इस बाइक को 15 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जावा ने इसके लिए इन्विटेशन भी भेजना शुरू कर दिया है। असल में 15 नवंबर को जावा की भारत में पहली सालगिरह है। पिछले साल जावा ने जावा पेराक बॉबर की कीमतों का खुलासा किया था और उस दौरान एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब पेराक को इसी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सकता है। पिछले साल जब पेराक को शोकेस किया गया था, तब टैक और साइड पैनल्स पर गोल्ड एसेंट के साथ मैट ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन सामने आया था। वही अगर इसके इंजन की बात करे तो पेराक में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलेंगे, साथ ही आगे की तरफ इनवर्टेड फॉर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। पेराक में 334सीसी का DOHC, 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 30 बीएचपी की पावर और 31 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन होगा और इंजन 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। पेराक बॉबर में कैंटीलीवर सीट, टेन लेदर में बॉबर स्टाइल सिंगल सीट, हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म और राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर होंगे। वहीं यह जावा क्लासिक और जावा 42 के मुकाबले लंबी होगी। पेराक में 18 इंच के फ्रंट व्हील और पीछे 17 इंच के रिअर व्हील्स मिलेंगे, जिनमें पिरेली के टायर होंगे। हालांकि जावा क्लासिक और जावा 42 में स्टैंडर्ड एमआरएप के टायर आते हैं। लोकप्रिय फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने खरीदी लम्बोर्गिनी की ये जबरदस्त कार, जाने क्या है ख़ास उबर की सेल्फ ड्राइविंग कार कांसेप्ट पर बड़ा खुलासा, भविष्य पर उठे सवाल EICMA 2019 में छायी रही ये सभी बाइक्स, रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आयी क्रूजर बाइक