Jawa Motorcycles अपनी lineup bikes जावा (Jawa) और जावा 42 (Jawa42) बाइक लाइन-अप को बड़े और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश करेगी।इन दोनों बाइक में आने वाला इंजन 30.4 PS का पीक पावर और 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। जावा की इन दोनों मोटरसाइकिल्स को हाल में लॉन्च हुई Jawa Perak Bobber का 334cc का इंजन मिलेगा जो कि BS6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करता है। सूत्रों की माने तो Jawa और Jawa42 बाइक फिलहाल 293cc के इंजन के साथ आ रही हैं। यह दोनों बाइक 334cc वाले इंजन के साथ 3PS ज्यादा पावर और 3Nm अधिक टॉर्क देंगी। कंपनी Jawa और Jawa42 के मौजूदा 293cc इंजन को बाद में BS6 स्टैंडर्ड के हिसाब से अपग्रेड कर सकती है। ज्यादा पावरफुल इंजन वाली जावा मोटरसाइकिल्स साल 2020 के मध्य में मार्केट में आएंगी। संभव है कि इन दोनों बाइक्स में और ज्यादा बदलाव न किए जाएं। ध्यान देने वाली बात ये है की मौजूदा समय में Jawa और Jawa42 मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 1.64 लाख और 1.55 लाख रुपये है। बड़े और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आने वाले मॉडल्स की कीमत 15-20 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। कंपनी ने हाल में इंडियन मार्केट में Jawa Perak bobber लॉन्च की है। इस पावरफुल मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। 2018 में जावा ब्रैंड लॉन्च में शोकेस किए जाने के ठीक एक साल बाद यह बाइक मार्केट में आई है। Jawa Perak bobber बाइक 1.89 लाख रुपये (एक साल पहले इस प्राइस पर इसकी घोषणा की गई थी) के ओरिजनल प्राइस से करीब 5,000 रुपये महंगी है। इस जावा बाइक की बुकिंग अगले साल 1 जनवरी से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 2 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। ये है भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, मिलेगा 32.26 km का माइलेज भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, KIA मोटर्स ने निकाली यह योजना कार की दुनिया में नया आविष्कार CNG कारो को चलाने के फायदों को नहीं जानते होंगे आप ,जाने