31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन का दूसरा पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। पहले पोस्टर में जहां सैफ़ का चेहरा नहीं दिखाया जा रहा था, दूसरे पोस्टर में उसी बैकग्राउंड में सैफ़ का चेहरा दिखाया गया है। सैफ़ काफ़ी यंग नज़र आ रहे हैं। चेहरे पर शरारत भरी मुस्कुराहट भी है, जो उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ बता रही है। पोस्टर को आलिया फर्नीचरवाला ने साँझा किया है, जो इस फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं। आलिया मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और वेटरन एक्टर कबीर बेदी की नातिन हैं। आलिया ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- उसका रिलेशनशिप स्टेटस- Always Single and ready to jingle. आलिया फ़िल्म में सैफ़ की बेटी के किरदार में हैं। 23 दिसम्बर को फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक रिवील किया गया था। इसमें सैफ़ की शक्ल नहीं दिखायी गयी है। बेड पर युवक औंधे मुंह पड़ा हुआ है और दो युवतियों के पैर नज़र आ रहे हैं। उसने हाथ में एक बोतल पकड़ी हुई है, जिससे लिक्विड बह रहा है। आलिया ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- थोड़े संकोच और बहुत से प्यार के साथ, हमने शुरुआत करती है। यह साल का वाकई सबसे अच्छा मौक़ा होता है। हम सिनेमाघरों में जल्दी आ रहे हैं। नितिन कक्कड़ निर्देशित जवानी जानेमन पहले 7 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इसे पहले खिसकाकर 31 जनवरी कर दिया गया। जनवरी 2020 में सैफ़ की यह दूसरी फ़िल्म हो सकती है । इससे पहले वो अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वॉरियर में नज़र आ चुके हो सकते है, जो 10 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस फ़िल्म में सैफ़ का किरदार विलेन का है। 31 जनवरी को जवानी जानेमन की टक्कर हिमेश रेशमिया की हैप्पी हार्डी और हीर से होगी। जवानी जानेमन एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है। तब्बू भी एक ख़ास भूमिका में दिखायी देंगी। पिछले कुछ वक़्त से देखें तो सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्मों का चुनाव शानदार रहा है। उन्होंने अपने किरदारों और जॉनर के साथ प्रयोग करने का जोख़िम भी ख़ूब उठाया है। कालाकांडी और लाल कप्तान इसकी बेहतरीन मिसाल हैं। हॉलीवुड मूवी जुमानजी ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, इन फिल्मों से निकली आगे Panga Trailer Review: एक माँ के जज्बे को सलाम करने की कहानी है 'पंगा' Good Newwz Song Released: फिल्म का नया गाना रिलीज़, यहाँ देखें 'दिल ना जानिया' का वीडियो