मुंबई: 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती थी। जहां एक ओर इस दिन पूरा देश उन्हें नमन कर रहा था, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'कुछ लोग न सिर्फ इस तथ्य का सामना करने से इनकार करते हैं, बल्कि इसे दूसरों से भी छुपाना चाहते हैं कि शहीद भगत सिंह एक मार्क्सवादी थे, उन्होंने एक लेख भी लिखा था कि मैं नास्तिक क्यों हूं। क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि ये लोग कौन हैं। मैं सोच रहा हूं कि यदि आज वह होते तो ये लोग उन्हें क्या बुलाते।' जावेद अख्तर के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी। इसी बहस में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी कूद पड़ीं। कंगना ने जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए उन पर हमला बोलते हुए लिखा कि, 'मैं भी सोच रही हूं कि यदि भगत सिंह जीवित होते तो क्या वह अपने ही लोगों द्वारा एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से निर्वाचित हुई सरकार के खिलाफ विद्रोह करते या वह उनका समर्थन करते? क्या वह धर्म के आधार पर भारत माता को टुकड़ों में कटते देखते? क्या वह अभी भी नास्तिक बनना पसंद करते या वह अपना बसंती चोला पहन लेते?' वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी जावेद अख्तर के ट्वीट पर रिप्लाई किया। स्वरा भास्कर ने लिखा कि यह दुखद सच है। इसके अलावा और कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी जावेद अख्तर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपनी राय रखी है। Some people not only refuse to face the fact but want to hide it from others too that Shaheed Bhagat Singh was a Marxist n had written an article why l am an atheist . Any guess who are such people .I wonder if today he would have been around what they would have called him — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 28, 2020 ड्रग्स केस के चलते बढ़ी सारा की मुश्किलें, पिता ने बचाने से किया इंकार जल्द ही सुलझेगी सुशांत की मौत की गुत्थी, सीबीआई जांच में जुटी पायल घोष दुष्कर्म केस: क्या गिरफ्तार होंगे अनुराग कश्यप ? समन भेजेगी मुंबई पुलिस