जया किशोरी ने दी राजधर्म पर सीख, राजनीति करनी है तो कृष्ण जैसी करें, जीत मिलेगी

ग्वालियर। शहर प्रवास पर पहुंची कथावाचक जया किशोरी ने राजनीति में धर्म के प्रवेश पर राजधर्म की सीख देते हुए कहा है कि धर्म में राजनीति हो तो श्रीकृष्ण जैसी राजनीति हो, धर्म में राजनीति का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, कृष्ण ने भी महाभारत में राजनीति की थी, अगर कृष्ण सी राजनीति करेंगे तो जीत जाएंगे। दुर्योधन जैसी राजनीति करेंगे तो पराजय मिलना निश्चित है। राजनीति में प्रवेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका बिल्कुल मन राजनीति में आने को नहीं है।

ग्वालियर में सोमवार गुरुपूर्णिमा के अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मितेन्द्र दर्शन के द्वारा खाटू श्याम मंदिर बिरला नगर के पास के मैदान में प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी के मुख से कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा आयोजन के लिए रविवार को कथा वाचक जयाकिशोरी ग्वालियर पहुंची। 

राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों द्वारा अपनी सत्ता को बचाने साथ ही लाभ के लिए संतों की शरण में जाने के सवाल पर जया किशोरी का कहना था कि अच्छी सोच के साथ कोई अगर किसी व्यक्ति के साथ जाता है तो उसमें किसी तरह की बुराई नहीं है। चाहें वह व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो। बिजनेसमैन हो या साधारण व्यक्ति, फिर कोई संत हो अच्छे मन से और अच्छे विचार से किसी से जुड़ने में कोई गलत बात नहीं है।

जेल में मुख़्तार अंसारी को VIP ट्रीटमेंट देंगे पर कांग्रेस सरकार ने खर्च किए थे 55 लाख! CM मान बोले- अमरिंदर और रंधावा चुकाएंगे

बदमशों ने एक पत्रकार युवक को किडनेप कर रातभर पीटा, फिर मारी गोली

केजरीवाल ने कसा सीएम शिवराज पर तंज : आप पार्टी को मौका दो, मामा को भूल जाओगे

Related News