रामपुर : रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जया प्रदा ने आजम खान के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है. उन्‍होंने रविवार को कहा है कि, 'अखिलेश सुनो मेरी बात, तुम्हे मैंने छोटा भाई कहा था, लेकिन तुमने क्या किया. तुम लोगों के सामने जाकर मुझे नाचने वाली कह रहे हो. क्या मैं आपको नाचने वाली दिखती हूं. अखिलेश तुम्हारे अंदर भी संस्कार समाप्त हो गए हैं.' उन्‍होंने आजम खान को घेरते हुए अखिलेश यादव के लिए कहा कि तुम जिस नेता के साथ दिन रात रहते हो, तुम्हारा दिमाग भी उन्‍हीं की तरह जलील बातें करने लगा है. ये तुम्हे शोभा नहीं देता है. उल्लेखनीय है कि रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान ने रविवार को जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद आजम ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि 'मैं नौ बार रामपुर से विधायक रहा हूं. मंत्री पद पर भी रहा. मुझे पता है कि क्‍या कहना है. अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने अपने बयान में किसी का भी नाम लिया हो या किसी का तिरस्कार किया तो मैं चुनाव से हट जाऊंगा.' आजम खान की विवादित टिप्पणी पर जया प्रदा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्‍होंने मुझे गाली दी, मैं उस जुबान को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं. बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनता को लड़ना होगा. एक वोट भी आजम खान के पक्ष में नहीं जाना चाहिए. खबरें और भी:- सीएम रघुवर दास ने कुछ इस तरह दिया कार्यकर्ताओं को जीत का गणित विकास कार्य कराने के लिए मेनका गांधी ने तैयार किया ऐसा मापदंड फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया जनता का सबसे बड़ा दुश्मन