गंभीर संक्रमण के कारण हुई थी जयललिता की मौत

चेन्नई : जयललिता की मौत को लेकर अपोलो अस्पताल ने खुलासा करते हुए कहा है कि जयललिता की मौत गंभीर इंफेक्शन की वजह से हुई थी. गंभीर इंफेक्शन के कारण उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अपोलो अस्पताल ने जयललिता की मौत के बाद पहली बार उनकी मौत के कारणों को उजागर किया.

इस बारे में जानकारी देते हुए जयललिता का इलाज करने वाले लंदन के डॉ रिचर्ड बील ने बताया कि जब जयललिता को अस्पताल लाया गया तब वह एक गंभीर संक्रमण से पीड़ित थी. संक्रमण ने उनके शरीर के अंगों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा दिया था.

गौरतलब है कि जयललिता की मृत्यु 5 दिसंबर को हुई थी. मृत्यु से पहले करीब 3 महीने तक जयललिता अपोलो अस्पताल में ही एडमिट थी.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने दिया इस्तीफा, शशिकला बनेगी नई मुख्यमंत्री

जलीकट्टू खेल के दौरान 36 हुए घायल, एक गंभीर

Related News