चेन्नई। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन चुनाव तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से प्रभावित हो कर लड़ रही है। ये दावा है कन्नूर से एआईएडीएमके के विधायक ए रामू का। विधानसभा में उन्होने कहा कि जब 2011 में हिलेरी अम्मा से मिली थी, तब वो उनसे बेहद प्रभावित हुई थी। इसके बाद ही उन्होने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। मंगलवार को रामू ने कहा कि पहली बार अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी हुई है। इसके पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि अम्मा ही है। 2011 में जब वो भारत आई थी, तो अम्मा से मिली थी और उसी मीटिंग के कारण उन्होने चुनाव लड़ने का मन बनाया। इतना ही नहीं रामू ने कहा कि वो अम्मा की इंग्लिश से भी हैरान रह गई थी। राज्य सेक्रेटेरियट में मुलाकात के बाद हिलेरी ने अम्मा को अमेरिका आने का न्यौता दिया था। राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने पर जयललिता ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि अम्मा के भक्त के रुप में प्रकट हुए राजू ने 2014 में पार्टी ज्वॉइन किया था। वह पहली बार पार्टी की ओर से विधायक बने हैं।