कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जयनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बीएन विजय कुमार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से स्वर्गवास हो गया था जिसके बाद यहाँ पर 11 जून को फिर से उपचुनाव हुए जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे मुकाबले में आठ राउंड खत्म हो चुके है जिसमें कांग्रेस अभी बढ़त बनाए हुए है. बता दें, कर्नाटक की इस सीट पर हुए उपचुनाव के बाद अभी मतगणना चल रही है, जिसमें आठ राउंड समाप्त हो चुके है. आठ राउंड के बाद यहाँ पर कांग्रेस की सौम्या रेड्डी 10205 से बीजेपी के बी.एन प्रहलाद पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें, इस चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक बीएन कुमार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटिंग में कांग्रेस सुबह से ही बढ़त बनाए हुए है.इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सिद्धारमैया सरकार में गृह मंत्री रहे रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को उतारा है. सौम्‍य के पक्ष में जेडीएस ने इस सीट पर अपना उम्‍मीदवार नहीं उतारा. वहीं, बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बी.एन प्रहलाद को टिकट दिया है. भाजपा अपने गुरुओं का अपमान करती है - राहुल गाँधी केजरीवाल के धरने पर आईएएस अधिकारियों का जवाब रेहम खान ने लिखा, गे है इमरान खान और वासिम अकरम ने अपनी पत्नी को ........