मुंबई: अभिनेत्री से नेता बनी जयाप्रदा ने कहा है कि वे अमर सिंह को अपना ‘गॉडफादर’ मानती हैं, किन्तु यदि वे अमरसिंह को राखी भी बांध दें, तब भी लोग उनके बारे में बाते बनाना बंद नही करने वाले हैं। साथ ही, जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि खान ने उन पर तेजाब हमला कराने का प्रयास किया था। अमेरिका दे सकता है आसिया बीबी को शरण, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से लोकसभा की पूर्व सदस्य ने सपा से निष्कासित किए जाने के बाद अमर सिंह के साथ राष्ट्रीय लोक मंच पार्टी बनाई थी। जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'मेरे जीवन में कई लोगों ने मेरी सहायता की है और अमर सिंह जी तो मेरे गॉड फादर हैं।' उन्होंने यहां क्वींसलाइन लिटरेचर फेस्टिवल में लेखक राम कमल से बात करते हुए ये बातें कहीं। बजट 2019 के बाद गिरिराज सिंह की दहाड़, अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार 56 वर्षीय जयाप्रदा ने दावा किया है कि, 'जिस परिस्थिति में मैंने एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ा थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला किए जाने साजिश रची जा रही थी और मेरी जान को खतरा था, जब कभी मैं घर से बाहर जाती थी तो मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा वापिस आउंगी या नहीं।' खबरें और भी:- सरकार ने बजट में जोड़ी किसान सम्मान निधि, 'आप' बोली इतने में तो पानी भी नहीं आता... मोदी सरकार के बजट में केवल जुमले, जनता को नहीं हुआ कोई लाभ - मल्लिकार्जुन खड़गे बजट पेश होने से पहले बोले अखिलेश, तैयार हो जाओ, आने वाला है झूठ का पुलिंदा...