बर्धमान: 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को को एक जैसा करार दिया है. बर्धमान जिले में प्रचार के लिए पहुंचे जयराम रमेश ने कहा है कि, 'घासफूल (TMC ) और कमल (BJP) का फूल दोनों ही एक समान है. तृणमूल और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पक्ष हैं. 2019 में मोदी फिनिश और 2021 में ममता फिनिश जरूर होंगी.' बर्धमान जिले के नीलपुर क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी समाज को तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का कार्य करती है. रमेश बर्धमान जिले की दुर्गापुर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत मुख़र्जी के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. जयराम रमेश ने कहा है कि, 'अभी तक 300 लोकसभा सीटों में मतदान हो चुके है. मोदी का विदाई घंटा बज गया है, मोदी सरकार धोखेबाज़ है. उन्होंने कहा है कि देश की आवाम के साथ विश्वासघात किया है. GST, नोटबंदी करके देश के लोगों को धोखा दिया है, जिसके चलते जनता अब भाजपा को वोट नहीं देगी.' जयराम रमेश ने दावा किया है कि,' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही देश के पीएम होंगे. यह निर्धारित है, जनता कांग्रेस की सरकार चाहती है, राहुल गांधी को चाहती है, मोदी सरकार की अब विदाई तय है और कांग्रेस सरकार गठन करके देश को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी.' खबरें और भी:- भाजपा सरकार झूठ और नाटकबाजी की सरताज हैं : मायावती अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने राजनीति में आने की संभावनाओं को किया खारिज आज शाम थम जायेगा चौथे चरण का प्रचार, 29 को होगा मतदान