'इससे बड़ा झूठ कुछ हो नहीं सकता..', राहुल गांधी के किस बयान पर JDU नेता ने कहा ऐसा ?

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, अब राहुल पर निशाना साधने वालों में एक नाम राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह का भी जुड़ गया है। हरिवंश सिंह JDU के वो नेता हैं, जो बिहार में पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बावजूद राज्यसभा में अपने पद पर बने हुए हैं। राहुल गांधी के लंदन में मोदी सरकार पर हमलावर रुख और 'संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन अक्सर बंद रहते हैं' पर उच्च सदन के उपसभापति हरिवंश सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

JDU नेता हरिवंश सिंह ने आज मंगलवार (7 मार्च) को राहुल गांधी की 'मइक्रोफ़ोन बंद' रहने वाली टिप्पणी पर उनकी आलोचना करते हुए उनके बयान को "बिल्कुल गलत और निराधार" बताया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं कहना चाहता हूं कि यह बिल्कुल गलत, निराधार है। इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता। मैं बीते नौ वर्षों से संसद में हूं और मैंने एक बार भी ऐसा कुछ नहीं सुना।' उन्होंने आगे कहा कि, 'जहां तक ​​मुझे पता है, न तो संसद के भीतर और न ही बाहर किसी ने कभी ऐसा कहा है... इससे अधिक असत्यापित कुछ भी नहीं हो सकता है।' 

बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन की संसद में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए केंद्र में भाजपा सरकार पर जमकर  हमला बोला था। कैंब्रिज में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। इससे पहले, लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बात करते हुए, राहुल गांधी ने भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के कार्यालयों पर हाल ही में की गई छापेमारी को "आवाज का दमन" करार दिया। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं।

अखिलेश सरकार में चलता था माफिया अतीक अहमद का बुलडोज़र ! खड़े-खड़े गिरवा दिए थे गरीबों के घर

रेलवे में नौकरी के बदले ले ली 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन ! आज 'लालू यादव' से CBI करेगी पूछताछ

'राहुल गांधी बच्चे नहीं पैदा कर सकते..', इस नेता के विवादित बयान से मचा बवाल

Related News