शरद गुट को रोकने के लिए जेडीयू लड़ेगी गुजरात में चुनाव

पटना। जनता दल यूनाईटेड गुजरात में चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने के मामले में यह बात सामने आई है कि पार्टी की मंशा है कि शरद यादव गुट के नेता न जीत पाऐं, इसके कारण पार्टी इस तरह की रणनीति अपना रही है। बीते दिनों इस मामले में पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने घोषणा की। गुजरात में पार्टी भारतीय जनता पार्टी को और, कांग्रेस को हराने हेतु नहीं शरद यादव के प्रत्याशी को न जीतने देने के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

यही नहीं, प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाना चाहिए थी लेकिन, शरद यादव गुट के नेताओं का मानना था कि, सीएम नीतीश कुमार भाजपा से पूछताछ कर क्या अपना प्रत्याशी तय करेंगे। इससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत तय हो जाए।

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक छोटू भाईवसावां शरद गुट में चले गए हैं ऐसे में सीएम नीतिश कुमार के समर्थक मानते हैं कि, वे गुजरात में अपने प्रत्याशी मैदान मे लाकर पार्टी के तीर के निशान को अपने पास रख लें। गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी भी अपनी तैयारियों में लगी है।

डीएमके बनी सबसे धनी पार्टी

चुनाव चिह्न को लेकर आज चुनाव आयोग से मिलेगा नीतीश गुट

शरद यादव और अली अनवर को मिला कारण बताओ नोटिस

Related News