जलन खत्म करती है रिश्ते को, इसे ऐसे करें दूर

कई बार जलन की भावना बर्बादी का कारण बन जाती है, मगर आप चाहे तो रिश्तों में जलन की भावना को रोका जा सकता है. किसी भी रिश्ते में जलन या ईर्ष्या उस रिश्ते के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. अधिकतर महिलाएं ही असुरक्षा और जलन की भावना से ग्रसित होती है, यह सोचना गलत है पुरुषो में भी जलन की भावना होती है.

जलन से बचने के लिए कोशिश करे कि आप तुलना न करे. तुलना करने के कारण हम खुद को कम आंकने लगते है, इस कारण जलन की भावना घर कर लेती है. हर रिश्ते में वह समय आता है जब आप खुद को अकेला महसूस करते है. अगले ही पल आप बेहतर महसूस करने लगते है.

इसलिए खुद को थोड़ा समय दे कर शांत दिमाग से इस बारे में सोचे. हर रिश्ते में भरोसा होना जरूरी है. यही रिश्ते का आधार होता है. यदि आपके पार्टनर का फोन बिजी है तो हो सकता है कि वह किसी जरूरी कॉल पर हो, इसलिए अपने दिमाग में नकारात्मक विचार न आने दे. कोई भी समस्या हो तब बातचीत कर मसले को सुलझाए.

ये भी पढ़े 

पुरुषों की जिंदगी में कई तरह के किरदारों में आकर खुशियाँ बिखेरती है महिलाएं

बेड शेयर करते समय पार्टनर का रखें ध्यान

इन एवरग्रीन स्टाइल से हमेशा दिखें फैशनेबल

 

Related News