संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2020 - Joint Entrance Examination) की शुरुआत सोमवार, 6 जनवरी 2020 से होने जा रही है। अलग-अलग दिन अलग-अलग पालियों में ये परीक्षा ली जा सकती है । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के मुताबिक , देशभर के 233 शहरों में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर मोड पर ये परीक्षा 6 जनवरी 2020 से लेकर 9 जनवरी 2020 तक आयोजित हो सकती है । इसके लिए एडमिट कार्ड एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट (NTA JEE Main official website) पर जारी है। एनटीए ने कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो वे jeemain-nta@gov.in पर ईमेल भेजकर मदद ले सकते हैं। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन फॉर्म भरे थे, उनका एडमिट कार्ड रोक दिया गया है। उन्हें एनटीए से संपर्क करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा यहां हम आपको कुछ ऐसी बता रहे हैं जो परीक्षा के दौरान ध्यान में रखनी जरूरी हैं। क्योंकि कुछ गलतियां आपके अंक कम करा सकती हैं। परीक्षा हॉल में इन बातों का ध्यान जरूर रखें: परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम पेपर पर लिखे सभी दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद प्रश्न हल करने से पहले पूरे प्रश्नपत्र को एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ लें। प्रश्न पढ़ने के बाद मन में योजना बना लें कि आप किस तरह उसे हल करेंगे। बेहतर होगा कि प्रश्नपत्र पढ़ते समय जो सवाल आपको आसान लगते हैं, उन्हें चिन्हित करते जाएं। साथ ही उन सवालों को भी जो सबसे कठिन और ज्यादा समय लेने वाले लगें। हमेशा ध्यान रखें कि जो सवाल आपके लिए आसान हैं, उन्हें सबसे पहले हल कर लें और उत्तर वाली जगह भी भर दें। इससे आपका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही, साथ ही मुश्किल सवालों के लिए समय भी बचेगा। यदि आपको लगता है कि किसी सवाल पर फंस रहे हैं, तो उसपर ज्यादा समय व्यर्थ न करें । उसके लिए 'सेव एंड मार्क फॉर रिव्यू' विकल्प चुनकर आगे पढ़िए । एक बार पेपर पूरा कर लेने के बाद उन बचे सवालों के लिए दोबारा कोशिश करें। हो सकता है कि परीक्षा के दौरान आपको किसी सवाल का जवाब न आए या कंप्यूटर या तकनीकि परेशानी आए तो घबराएं बिल्कुल नहीं। मन शांत रखें, गहरी सांस लें, जरूरत हो तो थोड़ा पानी पीएं और फिर से सवाल पर ध्यान लगाएं। परीक्षा में ये ले जाना न भूलें एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का ए4 साइज के पेपर पर निकला प्रिंटआउट। एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (ठीक वैसा जैसा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड किया था)। वैध व वास्तविक पहचान पत्र। ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्रों पर पहचान पत्र की फोटो कॉपी या मोबाइल फोन में रखी सॉफ्ट कॉपी मान्य नहीं होगी। दिव्यांगता प्रमाणपत्र (अगर इस श्रेणी के तहत आवेदन किया है तो)। कंपनी की सेल्स में आयी कमी फिर भी मिली इतने करोड़ रूपये सैलरी सरकार का बड़ा एलान, जनवरी से मिलेगा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ IIT Delhi : इन पदों पर बम्पर वैकेंसी, सैलरी 44,000 रु