जीप ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV कम्पस

अमेरिकन कम्पनी जीप ने भारत में अपनी सबसे सस्ती SUV लॉन्च कर दी है. आपको बता दें कि ये SUV पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और भारत की सड़कों के लिए ये एक शानदार ऑप्शन है. इस SUV में 1 .4 लीटर पेट्रोल और 2 .0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 14 .95 लाख रूपये बताई जा रही है.

कम्पनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. जीप ने कम्पस में टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है जो डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 सिलेंडर वाला 1 .4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 4 सिलेंडर वाला 2 .0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है.

ये इंजन बिलकुल नई टेक्नोलॉजी वाला है, जिसे फिएट दूसरी कंपनियों को भी मुहैया कराने वाली है. इस एसयूवी का इंजन 160 BHP पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसका डीजल इंजन 170 BHP पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला है. अगर आप भी SUV सेगमेंट में कोई कार खरीदना चाहते है तो जीप की ये SUV आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगी.

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

21 सितंबर को भारत में लॉन्च हो रही है रेंज रोवर की नई SUV वेलार

बजाज ने लॉन्च की नई लौ बजट प्लेटिना, जाने इसकी खूबियां

टाटा जल्द ही ला रही है 'नैनो' और 'टियागो' के इलेक्ट्रिक वर्जन

 

Related News