जीप ने भारत में लॉन्च की 75.15 लाख रूपये कीमत वाली ग्रैंड चिरोकी

दुनिया में दमदार SUV बनाने वाली कम्पनी जीप ने भारत में अपनी नई ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल लॉन्च कर दी है. इस SUV में 3 .6 लीटर का पॉवरफुल V6 इंजन लगा हुआ है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 75 .15 लाख रूपये है. यह जीप की तीसरी कार है जो भारत में पेट्रोल इंजन के साथ आई है. इसका इंजन 286 bhp पावर और 347 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

जीप ने ग्रेंड चिरोकी के इस मॉडल में सिंगल क्लच 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया है जो पैडल शिफ्टर से लैस है. ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल में समिट वर्जन की ग्रिल यूज की गई है जिससे ये SUV अपनी कीमत के हिसाब से लक्ज़री और हाईटैक फीचर्स भी अपने ग्राहकों को दे रही है. इसके साथ ही कम्पनी ने ग्रैंड चिरोकी की पूरी रेंज में एयर सस्पेंशन दिए है.

इस सस्पेंशन की मदद से कार को ऊँचा और नीचा करके आरामदायक ड्राइव की जा सकती है. इस ग्रैंड चिरोकी में ग्रे कलर के 20 इंच व्हील दिए गए है. SUV में स्टैंडर्ड LED फॉग लैम्प्स दिए गए है. ये SUV 6 कलर्स में उपलब्ध होगी- ब्लैक, रेड, सिल्वर, वाइट, ग्रे और डार्क ब्लू.

डुकाटी ने भारत में लॉन्च फंकी लुक वाली डुकाटी स्क्रैम्ब्लर डेजर्ट बाइक

ये है भारत में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी

अब सुपरबाइक खरीदने के लिए बैंक दे रही है 100 फीसदी लोन

 

Related News