जीप की कंपास का नया अवतार जल्द

रफ टफ सड़के और वाहन की जान ले ने की ताकत रखने वाली भारतीय परिस्थियों में जीप की कंपास खुद को साबित कर दिया है. और इस सफलता के बाद अब कंपनी इस SUV का भी फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही है . कंपनी के अधिकारी ने जीप की भारत में अगले 5 सालों की योजना पर बात करते हुए कहा कि कंपनी एक नई सब 4-मीटर और एक थ्री-रो एसयूवी को बाजार में लांच करेगी. इनके साथ ही कंपनी जीप कंपास फेसलिफ्ट को भी पेश करेगी.

परिवर्तन और आकर्षण की बात करे तो - कंपास फेसलिफ्ट में कुछ चेंज होंगे  मूल डिजायन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. जीप में 3.5 लीटर एंटसिन-साइकल V6 इंजन मिलेगा इसमें कम पावर वाला 4-सिलेंडर इंजन भी दिया जा सकता है 2022 तक जीप कंपास के इलेक्ट्रिक अवतार में ऑन रोड हो सकती है.  हालांकि अभी इसके बारे में फिलहाल कोई पक्की जानकारी नहीं है जीप कंपास को भारत में ही तैयार किया जाता है, खबर यह भी है कि कंपास के पीएचईवी और इलेक्ट्रिक वर्जन को यहां एसेंबल किया जा सकता है.

भारतीय ग्राहक 8 जून से बुक करा सकेंगे BMW की दो धांसू बाइक्स

आपके पास कबाड़ में कार है, तो ये पढ़िए

दुनिया की सबसे महँगी कार, कीमत का अंदाजा नहीं लगा सकते हम

 

 

Related News