जीप रैंगलर इन पॉपुलर फीचर्स के साथ इस महीने होगी भारत में लांच। .....

जीप रैंगलर रुबिकॉन को भारत में लॉन्च होने की खबरे जोरो पर है और कंपनी से भी ये संकेत देखने को मिल रहे है। रुबिकॉन, जीप रैंगलर का टॉप वैरिएंट है, इसे भारत में पिछले कुछ समय से टेस्टिंग करते देखा जा रहा है, अब कंपनी इसे लॉन्च करने के लिए तैयार लग रही है। जीप रैंगलर रुबिकॉन कंपनी की एक ऑफरोड वाहन है तथा टॉप वैरिएंट की वजह से सभी फीचर्स व उपकरण दिए गए है। इसी वजह से इस एसयूवी को 10.8 इंच का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। जीप रैंगलर रुबिकॉन को भारतीय बाजार में करीब 72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है। यह 3 डोर व 5 डोर वैरिएंट में बनाया जाता है लेकिन भारत में इसके 5 डोर वर्जन को ही उतारा जाएगा।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक भारत में इसके लांच की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है और मार्च माह के शुरुआत में इसे लांच भी कर दिया जाएगा। वही ये ज्ञात हुआ है की भारत में इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाना है। हाल ही में कंपनी के अधिकारी ने बताया कि जीप रैंगलर रुबिकॉन की मांग इतनी अधिक है कि हम पहले से ही महीनों के लिए सोल्ड आउट हो जाएंगे। जीप रैंगलर रुबिकॉन को भारत में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है तथा इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। यह 268 बीएचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। हाल ही में नई जीप रैंगलर को भारत में लॉन्च किया गया है तथा इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी है। यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली वाहन में से एक है। जीप ने कम्पास एसयूवी को बीएस6 अवतार में भी लॉन्च किया गया था, इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत में 25,000 रुपये तथा डीजल मॉडल की कीमत में 1.1 लाख रुपये की बढ़त की गयी है। फॉक्सवेगन की 7 सीटर कार अगले महीने होगी लांच, स्पेसिंग और इंजन से जीता दिल

अगर आप भी चलाते है हौंडा एक्टिवा तो ये खबर जरूर जान ले, कंपनी से जारी सूचना .....

हुंडई ने लांच से पहले किया इस कार की कीमत का खुलासा , जाने

Related News