विश्व के सबसे अमीर शख्स ने शाहरुख खान का फेमस डायलॉग बोला कुछ इस तरह, वीडियो हुआ वायरल

 विश्व के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff bezos) भारत दौरे पर आए तो वह मुंबई भी पहुंचे थे. यहां वह अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ पहुंचे थे. वही इस दौरान मंच पर उनके साथ शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और जोया अख्तर भी मौजूद थे और उन्होंने शाहरुख के कहने पर  फिल्म डॉन का डायलॉग भी बोला. डायलॉग था- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इसमें जेफ ने डॉन की जगह अपना नाम जेफ बोला. वीडियो में जब जेफ डायलॉग बोल रहे थे तो उन्हें नामुमकिन बोलने में दिक्कत हो रही थी. इसकी जगह वह बोले- इंपोसिबल. जेफ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए एक सुपरहिट फिल्म का सूखा जैसे खत्म ही नहीं हो रहा है.  'जीरो' के बाद शाहरुख खान ने अभी तक किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है. वही काफी समय से शाहरुख अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं. 2019 में शाहरुख खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है .अब उनके फैंस का सब्र टूट रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वे कई बार #WeWantAnnouncementSRK ट्रेंड करा चुके हैं.  

अभिनेता शाहरुख खान 2018 में 'जीरो' में नजर आए थे. वही इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थे. फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादातर  निगेटिव रिस्पांस मिला था, फिलहाल फिल्म में शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना की एक्टिंग की तारीफ हुई थी. अब देखना ये भी है कि शाहरुख अपनी अगली फिल्म की घोषणा कब करते हैं. सुनने में आ रहा है कि यश राज बैनर की 'धूम-4' से वापसी कर सकते हैं, फिलहाल ये खबर अभी कंफर्म नहीं है. बेशक, आज शाहरुख खान एक अदद हिट के लिए तरस रहे हों, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने इंडस्ट्री पर एक छत्र राज किया है. दीवाना, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, डर, दिल तो पागल है, डॉन, कुछ-कुछ होता है, दिलवाले, रईस, देवदास, करण अर्जुन, माई नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम, बाजीगर, ओम शांति ओम,परदेस और चक दे इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

 

जावेद अख्तर के जन्मदिन पर रखी रेट्रो थीम पार्टी, अमिताभ बनकर पहुंचे बेटे फरहान

शादी से पहले मां बनने की खबर सुनकर चौक गए थे कल्कि कोचलिन के घरवाले, किया खुलासा

बॉलीवुड पर भड़का यह एक्टर, कहा- 'प्रोपोगेंडा उपकरण है...'

Related News