हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जेसी टेलर को आज के समय में कौन नहीं जानता है. वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है. वहीं अभिनेता जेसी टेलर फर्ग्यूसन का कहना है कि 'मॉडर्न फैमिली' का अंत काफी हृदय विदारक और गंभीर है. इस मशहूर कॉमेडी शो का ग्यारह संस्करणों के बाद अंत होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 44 वर्षीय इस अभिनेता के हवाले से बताया, "हमने अभी कुछ हफ्ते पहले शो के आखिरी एपिसोड को फिल्माया है और यह मेरी उम्मीद से परे गंभीर और दिल दुखाने वाला है."21 फरवरी को इस सीरीज का अंत होने जा रहा है. फर्ग्यूसन, जूली बोवेन, सारा हायलैंड और सोफिया वेरगारा जैसे इसके कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शो पर अपने आखिरी दिन से जुड़े अनुभव साझा किए. जानकारी के अनुसार फग्र्यूसन ने यह भी कहा, "हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा हम रोए. बच्चे भी बेहद परेशान और दुखी थे." उन्होंने यह भी कहा कि ग्यारह साल इस शो को फिल्माने की यादों को संजोए रखने के लिए उन्होंने टोकन के रूप में सेट से कुछ चीजों का संग्रह किया है. हम आपको बता दें कि वह कहते हैं, "मैंने कुछ ऐसी चीजें लीं, जैसे कि दीवार में टंगी कोई तस्वीर, जिस पर शायद कभी किसी का उतना ध्यान नहीं गया हो, लेकिन जिसे मैं हर रोज देखा करता था." स्टीवन लेविटन और क्रिस्टोफर लॉयड द्वारा निर्मित इस शो का प्रसारण भारत में स्टार वर्ल्ड पर होगा. इस मॉडल के घर में घूस गया है भूत, हर रात को करता है ऐसी हरकत Ellie Golding का बड़ा बयान, कहा- शादीशुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत है केटी पेरी इस हॉलीवुड एक्टर के बारें में शेयर की बातें