मुंबई: भारत में हवाई सेवाएं देने वाली कंपनी जेट एयरवेज ने रविवार को अचानक अपनी 10 उड़ानों को रद्द कर दिया जिसकी वजह से सभी यात्री एयरपोर्ट पर परेशान दिखाई दिए। वहीं जेट एयरवेज का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज अतरंराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन कुछ कारणों की वजह से रद्द किया गया है। हालांकि एयरलाइन के सूत्रों का कहना है कि जो उड़ाने रद्द हुई हैं वे पायलटों की कमी के कारण हुईं हैं। जयंती विशेष: देश की हस्तियों ने इस तरह दी रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि यहां बता दें कि देश में सफल रूप से एयरलाइन का परिचालन करने वाली कपंनी जेट एयरवेज है। वहीं इस मामले पर एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि जेट एयरवेज को 18 नवंबर को अपनी कुछ घरेलू उड़ानें परिचालन कारणों की वजह से रद्द करनी पड़ीं। वहीं बता दें कि इन विमानों के प्रभावित यात्रियों को विमान के स्टेटस के बारे में मैसेज के जरिए सूचित कर दिया गया था। नियामक नीति के अनुसार यात्रियों को दूसरी उड़ान में भेजा जाएगा या फिर उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। उत्तरप्रदेश में नाम बदलाव के बाद कलकत्ता, बांबे और मद्रास हाई कोर्ट के भी बदलेंगे नाम वहीं एयरलाइन का कहना है कि उसे यात्रियों को हुई असुविधा का खेद है। यहां बता दें कि एयरलाइन के सूत्र का कहना है कि एयरलाइन अपने पायलटों, इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधन को पिछले कुछ समय से नियमित वेतन नहीं दे रही है। पैसों की कमी के चलते नरेश गोयल के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने हालिया समय में बहुत अच्छे पायलटों को खो दिया है। कई पायलटों को दूसरे पायलटों की कमी पूरी करने के लिए ओवरटाइम करना पड़ता है। खबरें और भी भारतीय सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के यारवन, शोपियां में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त उत्तरप्रदेश: कंस वध लीला के दौरान कंस पर चलाई गई गोली से युवक की हुई मौत जयंती विशेष: अगर रानी लक्ष्मी बाई पर लिखी गई यह कविता नहीं पढ़ी तो व्यर्थ है जीवन