भोपाल नहीं आएगी जेट की हैदराबाद-नागपुर फ्लाइट

1 जून से भोपाल से प्रस्तावित हैदराबाद-नागपुर-भोपाल फ्लाइट अब शुरू नहीं हो सकेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार यात्रियों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए फ्लाइट की संख्या में इजाफा करने के प्रयास में लगा हुआ है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. अभी तो 1 जून से चलने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट भी शुरू नहीं हो पा रही है. जेट एयरवेज की नई फ्लाइट शुरू होने की खबर से एयरपोर्ट प्रबंधन तथा यात्री दोनो ही खुश हो रहे थे.   

 

भोपाल से जेट एयरवेज की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कंपनी ने पिछले महीने ही की थी. दअरसल कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन से चर्चा कर शिड्यूल भी तय कर दिया था. जेट एयरवेज ने इसके लिए 68 सीटों वाला विमान चलाने का निर्णय किया था. फ्लाइट हैदरबाद से नागपुर होते हुए भोपाल तक जाना तय की गई थी.

बहुत वक्त के बाद भोपाल से नागपुर तक उड़ान शुरू होने वाली थी. इसके लिए एलान भी किया गया लेकिन अब ये शुरू नहीं हो सकेगी. इस खबर से नागपुर  और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को निराश होना पड़ेगा. इससे पहले भी अहमदाबाद-रायपुर की फ्लाइट बंद की जा चुकी है. अब एयरपोर्ट प्रबंधन और यात्रियों के लिए ये एक नया झटका  माना जा रहा है. 

मोबाइल की बैटरी फटने से तीन बच्चे घायल

शिक्षा मंत्री ने पहले संविलियन के लिए दो तारीखों की घोषणा कर दी

खेल मंत्री ने सीएम को दिया फिटनेस चैलेंज

 

 

Related News