इंदौर/ब्यूरो:रेलवे स्टेशन के सामने आरपीएफ टीआइ राकेश कुमार के बंगले में घुसे चोर, संदेह के आधार पर नौकरानी से पूछताछ। दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले पुलिस अफसर ही वारदात के शिकार हो गए। इंदौर में आरपीएफ थाने के टीआइ के बंगले से लाखों रुपये कीमती सोना-चांदी के जेवर चोरी हो गए। पुलिस शंका के आधार पर नौकरानी से पूछताछ कर रही है। हालांकि नौकरानी ने चोरी से इन्कार किया है। छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने (पटेल ब्रिज के पास) आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार का बंगला (डब्ल्यू-34) है। शुक्रवार दोपहर राकेश कुमार ने थाने आकर रिपोर्ट लिखवाई कि बंगले में चोरी हो गई है। राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि चोरी 19 जुलाई से 29 जुलाई के बीच हुई है। उनकी अलमारी से सोने का हार, गले की कंठी, मंगलसूत्र, लाकेट, कड़े, अंगूठी, टाप्स, बाली, टीका, बायजेब, बिछिया और सिक्के सहित करीब चार लाख का माल चोरी हुआ है। पुलिस ने दोपहर को चोरी का केस दर्ज किया और संदेही महिला मंगलाबाई (नौकरानी) को हिरासत में ले लिया। हालांकि मंगला ने चोरी से मना कर दिया है। छोटी ग्वालटोली और आरपीएफ पुलिस ने पूछताछ भी कि लेकिन उसने चोरी करना नहीं स्वीकारा। पुलिस अब आसपास से सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है, तकनीकी का भी सहारा लिया जा रहा है। विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना मजदूरों के क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंकों से ठगे करोड़ों रुपये शहर भ्रमण पर निकले IG राकेश गुप्ता