बैंक लॉकर में भी सेफ नहीं आपकी बेशकीमती चीजे और जमापूंजी

ज्यादातर लोग अपनी जूलरी और अन्य कीमती सामान बैंक लॉकर में रखना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इन्हें घर की जगह लॉकर में रखना ज्यादा सुरक्षित है। घर की तुलना में बैंक में इनके चोरी होने की संभावना भले ही बेहद कम हो जाती है, परन्तु क्या आपको पता है कि लॉकर में रखी गई चीजों की बैंक कोई जिम्मेदारी नहीं लेता, क्योंकि उसे यह पता नहीं होता कि लॉकर में क्या रखा है।अब यह बात जानकर आपको झटका लगेगा कि जब लॉकर में भी आपका कीमती सामान सुरक्षित नहीं है तो फिर उन्हें वहां रखने का क्या फायदा है, लेकिन ठहरिए, बैंक लॉकर सचमुच में सेफ है, परन्तु  अगर आप इसका इंश्योरेंस करा लें तो यह और सेफ हो जाएगा।

तो सवाल यह उठता है कि इनका इंश्योरेंस आखिर कैसे होगा? कई जनरल इंश्योरेंस कंपनियां हैं, जो अपने होम इंश्योरेंस या कंटेंट इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स के तहत बैंक लॉकर इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करते हैं। कुछ कंपनियां जो इस तरह का इंश्योरेंस देती हैं, उनमें से एक इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस भी है।

किन परिस्थितयों में कवर कंपनी की पॉलिसी बैंक के लॉकर में रखी चीजों के इन परिस्थितयों में गुम होने या बर्बाद पर कवर देती है - दुर्घटना - चोरी - बैंक कर्मचारियों द्वारा बेईमानी - आतंकवादी कृत्य

एक्सटेंडेड कवरेज - शेयर और स्टॉक सर्टिफिकेट्स, डिपॉजिट रिसीट - इंश्योरेंस पॉलिसी - टाइटल डीड्स, प्लांस और मैन्युस्क्रीप्ट्स - पासपोर्ट - अन्य व्यक्तिगत रेकॉर्ड्स और सर्टिफिकेट्स

सिर्फ जूलरी और अन्य कीमती सामान ही नहीं, बल्कि बैंक के लॉकर में रखे गए जरूरी दस्तावेजों के लिए भी इंश्योरेंस लिया सकता है। कंपनी न्यूनतम 3 लाख रुपये का इंश्योरेंस महज 300 रुपये में तथा अधिकतम 40 लाख का इंश्योरेंस 2,500 रुपये में देती है। इफको टोकियो के अलावा, टाटा एआईजी जूलरी ऐंड वैल्युएबल्स इंश्योरेंस के नाम से इसी तरह का इंश्योरेंस देती है। एक और कंपनी एचडीएफसी अर्गो जूलर्स पैकेज के नाम से इसी तरह का इंश्योरेंस मुहैया कराती है।

शताब्दी, राजधानी, दूरंतो के लेट होने के कारण मिलेगा विशेष नाश्ता

सोने-चांदी के दामों में फिर आई चमक, जानिए आज की कीमतें

जल्द निपटा लें अपने बैंक से सम्बंधित जरूरी काम, दिसंबर महीने में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

Related News