रांची : बुधवार के दिन यहां की विधानसभा में विधायकों के बीच उस वक्त जूतमपैजार की स्थिति निर्मित हो गई जब सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन का मुद्दा सरकार की तरफ से सदन में रखा गया। बताया गया है कि इस मामले को लेकर न केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों सहित अन्य विपक्षी विधायकों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दी वहीं माइक को भी चकनाचुर कर डाला। मोर्चा के विधायक यहीं नहीं रूके, उन्होंने सदन अध्यक्ष दिनेश उरांव पर भी जूते फेंककर शर्मनाक हरकत की। मोर्चा के विधायक संशोधन प्रस्ताव को किसी भी हालत में पारित नहीं होना देना चाहते है। बुधवार के पहले भी विधायकों ने इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा किया है। विपक्षी विधायकों का कहना है कि वे संशोधन मुद्दे पर सत्ताधारी दल से न केवल दो-दो हाथ करने के लिये तैयार है वहीं इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण लेने के लिये भी तैयार है। विधायकों के हंगामे के बाद आखिरकार सदन को स्थगित करना पड़ा। बताया गया है कि विपक्षी दल के विधायकों ने न केवल कुर्सियां फेंकी बल्कि स्पीकर पर भी कुर्सी फेंककर उन्हें चोंटिल कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मंत्री को जमानत देने से किया इंकार