झारखंड चुनाव: 2 प्रतिशत ज्यादा वोट पाकर भी हार गई भाजपा, 12 सीटें हुईं कम

रांची: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता से बाहर हो गई है. इस दफा विधानसभा चुनाव में शिकस्त की वजहों को लेकर पार्टी में मंथन शुरू हो गया है. दूसरी ओर, विश्लेषकों को यह आंकड़े भी हैरान कर रहे हैं कि 2014 के मुकाबले इस बार करीब 2 फीसदी अधिक वोट हासिल करने के बाद भी भाजपा ये चुनाव हार गई है और उसे 12 सीटें कम मिली हैं.

प्रदेश की 81 सदस्यीय विधानसभा में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन ने पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है. चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, कांग्रेस को 16, भाजपा को 25, झाविमो को 3, आजसू को 2 और राजद को 1 सीट पर जीत मिली है.2014 हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा के वोट प्रतिशत में करीब 2.1 फीसदी का इजाफा हुआ है, लेकिन उसकी 12 सीटें कम हो गईं. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 33.37 प्रतिशत वोट मिले हैं. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 31.26 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे.

सात माह पूर्व हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में 51 प्रतिशत का जबरदस्त वोट हासिल करने वाली पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में लगभग 33 फीसदी वोटों तक सिमट गई है. पिछले विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा ने 37 सीटें हासिल की थीं, वहीं वह इस बार पार्टी केवल 25 पर सिमट गई. भाजपा की सहयोगी रही आजसू पिछली विधानसभा में केवल आठ सीटें लड़कर पांच सीटों पर जीती थी, जबकि इस बार उसने 53 सीटों पर लड़कर केवल दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी तरफ, झारखंड मुक्ति मोर्चा (मोर्चा) 30 सीटें हासिल कर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.    

सीएम जगन रेड्डी का ऐलान, कहा- आंध्र प्रदेश में लागू नहीं होगा NRC, कांग्रेस भी जारी करे बयान

झारखंड चुनाव: अपनी सीट भी नहीं बचा पाए रघुबर दास, भाजपा के हाथों से फिसला एक और राज्य

झारखंड चुनाव 2019: जीते के बाद आज सोरेन अस्पताल में करेंगे लालू से मुलाकात

 

Related News