भोजपुरी फिल्म जगत और भोजपुरी भाषा को झारखण्ड सरकार ने एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि झारखण्ड सरकार द्वारा भोजपुरी भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया है. बता दें कि झारखंड सरकार ने भोजपुरी को बिहार राजभाषा (झारखंड संशोधन) विधेयक, 2018 के तहत यह दर्जा दिया है. बता दें कि इसे झारखंड की राज्‍यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्‍वीकृति दे दी है. एक किस के लिए तरसते रहे खेसारीलाल, तंग आकर काजल ने कर दिया यह काम... इस खबर से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव काफी खुश है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा है कि यह भोजपुरी भाषा के लिए सम्‍मान की बात है, जो झारखंड में मिला है. साथ ही उन्होंने इसके लिए राज्‍यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को धन्‍यवाद भी दिया. उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी बोलने–समझने वाले आज दुनिया भर में फैले हुए हैं. खेसारीलाल की दबंग सरकार पर अक्षरा सिंह ने दिया ऐसा बयान... खेसारीलाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि न सिर्फ फिल्‍म इंडस्‍ट्री बल्कि भोजपुरी माटी की सुंगध प्रशासनिक से लेकर इस मार्डन एरा में हर जगह देखने को मिल जाएगी. साथ ही उन्होंने भोजपुरी भाषा को लेकर कहा कि यह भाषा तृस्‍कार की नहीं, गर्व की भाषा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में इसको शामिल किया जाएं. ख़ास बात यह है कि न केवल राज्यपाल की स्वीकृति के बाद राज्य सरकार ने भोजपुरी बल्कि मगही, मैथिली, और अंगिका को भी द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया है. 53 मिलियन पार व्यू से चौंक उठा हर कोई, काजल-ख़ेसारीलाल के रोमांस ने मचाया बवाल दबंग रूप में आने को तैयार सुपरस्टार, इस दिन होगी रिलीज नवरतन तेल लेकर इस सुपरस्टार ने बोल्ड एक्ट्रेस के साथ किया यह काम, फिर...