झारखण्ड: हंगामे की भेंट चढ़ गया मानसून सत्र का अंतिम दिन

रांची: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार को ख़त्म हो गया. हालांकि, सत्र में विधायी कार्य तो पूरे हो गए किन्तु पांच दिनों के मॉनसून सत्र में काम से अधिक हंगामा हुआ. आखिरी दिन भी सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन को स्थगित करना पड़ा. झारखण्ड विधनसभा के पांच दिन के मॉनसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ गया .

सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन स्थगित कर दिया गया. सदन में विपक्ष की ओर से निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने सदन की कार्यवाही के दौरान जेवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार के 2.5 फीसद कमीशन मांगने का मुद्दा उठाया और कार्यस्थगन लाने के बाद सदन में स्थिति असहज हो गई और हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

सदन में विपक्ष ने जेवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार के बहाने सूबे के सीएम रघुबर दास पर निशाना साधने की कोशिश की तो संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ मुंडा समेत पूरा विपक्ष भड़क उठा. संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब कही मुख्यमंत्री का उल्लेख ही नहीं तो सदन में सीएम पर आक्षेप कैसे लगाया जा सकता है.

सीएम पद की शपथ लेने से पहले येदियुरप्पा ने बदली अपने नाम की स्पेलिंग, 2007 से पहले का नाम अपनाया

आज़म खान की मुश्किलें बढ़ीं, बिहार राज्य महिला आयोग ने थमाया नोटिस

बिहार बाढ़ को लेकर राज्य सरकार पर बरसीं राबड़ी देवी, केंद्र से मांगे 10 हजार करोड़

 

Related News