इंदौर : शहर में झूलाघर संचालक दंपति का शव बुधवार को बड़वानी के एक होटल से बरामद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के बाद कीटनाशक के इंजेक्शन और जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. जहाँ कोचिंग पढ़ने जाती थी 6 वर्षीय मासूम, उसी ट्यूटर ने कर दी हैवानियत की हदें पार... कई दिनों से लापता थे दंपत्ति सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि उनके बेड के पास टेबल पर सिरिंज, कीटनाशक सहित इंसुलिन की शीशी भी मिली है. पुलिस के अनुसार चंद्रशेखर भिड़े व उनकी पत्नी वंदना इंदौर निवासी ने बुधवार दोपहर को एक होटल में कमरा लिया था.दंपति इंदौर में झूला घर चलाते थे. साथ ही ये बच्चों का ख्याल भी रखते थे. यह उनका पुश्तैनी काम था. दरअसल बुजुर्ग दंपति पांच दिनों से लापता थे. दीदी-जीजा के साथ रहती थी युवती, पहले हुआ प्यार और फिर ... पुणे से बड़वानी आए थे दंपत्ति जानकारी के लिए बता दें कि किसी अज्ञात महिला द्वारा मृतक झूलाघर संचालक के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद से ही दंपति लापता थे. जैसे ही उनके परिजनों को आत्महत्या की सूचना मिली परिजनों ने पलासिया थाने पर हंगामा किया और प्रकरण दर्ज कराने वाली महिला पर झूठा आरोप लगाने की बात कही. दंपति के बैग से पुणे के टिकट भी मिले हैं. इस कारण आशंका जताई जा रही है कि दोनों पुणे से बड़वानी आए थे. बुजुर्ग बना रहा था महिला से संबंध अचानक फूलने लगी सांस और.. पति की मौत के बाद पराये मर्द से संबंध बनाने लगी महिला, हुई लड़ाई तो गुस्से में प्रेमी ने... सड़कों पर नवजात को मुँह में दबाये कुत्ता ले गया एकांत में, फिर जो हुआ सुन नहीं पाएंगे आप...