जिया के साथ हुआ था बलात्कार और शोषण, बॉयफ्रेंड ने रात में धक्के देकर निकाला था घर से बाहर

बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली जिया खान का आज जन्मदिन है। जिया अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन कोई उन्हें भुला नहीं पाया है। जिया का जन्म 20 फरवरी 1988, में हुआ था। वहीं उनकी मृत्यु 3 जून 2013, में मुंबई में हुई थी। जिया ने आत्महत्या की थी और उसके बाद वह छोड़कर गईं थीं सुसाइड नोट। जिया ने एक आखिरी खत लिखा था जो छह पन्नों का था। इन पन्नों में जिया ने अपने दर्द की कहानी लिखी थी। उन्होंने इसमें बहुत से ऐसे राज खोले थे जिन्हे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। जिया ने अपने नोट में लिखा था, 'पहले ही मेरे साथ बलात्कार और शोषण हो चुका है, क्या अब मैं कुछ बेहतर डिजर्व नहीं करती।'

इसी के साथ उन्होंने लिखा था, 'तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी। और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना। अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर चूर कर दिया। अब ऐसा लगता है कि जैसे अंदर से मर चुकी हूं मैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा था, 'मुझे तुम्हारी नजरों में न तो प्यार नजर आया और न ही हमारे रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट। हर दिन मेरा यही डर बढ़ता रहा कि तुम मुझे मेंटली या फिजिकली हर्ट कर सकते हो। तुम्हारी जिंदगी बस औरतों और पार्टियों के इर्द गिर्द घूमती थी, जबकि मेरी जिंदगी मेरे काम और तुम्हारे बीच ही बसी थी। अगर मैं यहां रुकती हूं, तो तुम्हारी कमी खलेगी, तुम्हारी जरूरत महसूस होगी। इसलिए मैं अपने दस साल के करियर और उससे पनपे सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं।'

इसके अलावा अपने नोट में जिया ने यह भी लिखा था, 'तुम्हारे प्यार में पड़कर मैं तुम्हारे घर आती थी। मगर तुम मूड बदलने पर मुझे बीच रात में धक्के देकर बाहर निकाल देते थे। मेरे मुंह पर दिन रात झूठ बोलते रहते थे। मेरे परिवार की बेइज्जती करते रहते थे।' इसके अलावा भी जिया ने अपने नोट में बहुत कुछ लिखा था। यह सब के बीच उन्होंने कहीं भी किसी का नाम नहीं लिखा इसी वजह से उनकी मौत एक रहस्य बनकर रह गई। वैसे आपको बता दें जिया का नाम सूरज पंचोली संग जुड़ा था और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था। वैसे जिया की मौत के बाद भी कई बार सूरज पंचोली का नाम आया हालाँकि कभी कुछ सामने नहीं आया। जिया ने गजनी, निशब्द, हाउसफुल जैसी फिल्मों में अपने जलवे दिखाए थे।

मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की बदली तारीख

72 घंटों में श्रीनगर में दूसरा आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

अपनी सास को खास फोटो और कैप्शन के साथ काजोल ने विश किया जन्मदिन

Related News