NSEL घोटाले में जिग्नेश शाह गिरफ्तार

नई दिल्ली : नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) घोटाले में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इण्डिया लिमिटेड (एफटीआईएल) के संस्थापक जिग्नेश शाह को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घोटाला 5 हजार 600 करोड़ का था. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई की है.

इस घोटाले में जिग्नेश शाह को सबसे पहले 7 मई 2014 को ईओडब्ल्यू मुंबई ने गिरफ्तार किया था. इस घोटाले के बाद फ्यूचर मार्केट कमीशन ने एक्सचेंजों में शेयर रखने के नियम कड़े कर दिए थे. इस मामले में मुंबई पुलिस ने भुगतान में चूक करने वाले 26 व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों की संपत्ति को अटैच किया था. अटैच प्रॉपर्टी की कीमत करीब 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक थी.

इस संबंध में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को जांच में तेजी लाते हुए आदेश दिया था कि वह अब तक जब्त 6116 करोड़ रुपए कि प्रॉपर्टी को जल्द से जल्द नीलम करें, ताकि निवेशकों को उनका पैसा लौटाया जा सके. बता दें कि इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू, सेबी, एफआई यू और कार्पोरेट मामलों का मंत्रालय कर रहा है.

Related News