देश के मुस्लिम विश्वविद्यालय पढ़ा रहे 'जिहादी' कोर्स, 25 विद्वानों का पीएम मोदी को ओपन लेटर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के 25 स्कॉलर्स ने एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमे उन्होंने देश की कुछ विश्विद्यालयों में दी जा रही जिहादी शिक्षा का जिक्र किया है। पत्र में लिखा गया है कि, ‘मोदी जी।। हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि सरकार से फंडिंग पाने वाली इस्लामिक यूनिवर्सिटीज, जैसे- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के कुछ विभागों में जिहादी इस्लामिक कोर्स चलाया जा रहा है। ऐसी पढ़ाई का परिणाम है कि हिन्दू समाज, सभ्यता पर निरंतर घातक हमले हो रहे हैं।'

उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि, 'हमारी प्रमुख इस्लामिक यूनिवर्सिटी, ऐसे जिहादी विचारों को न्यायसंगत और सम्मानित बता रही हैं। खासकर तब जब कुछ नामी मुस्लिम नेताओं ने खुले में घोषणा की है कि वे देश के विभाजन के बाद के 2047 तक पूरी तरह भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं। ये विश्वविद्यालय सरकारी खर्चे पर चल रहे हैं और हम करदाता हैं। इसलिए एक चिंतित नागरिक होने के नाते हमारा हक है कि हम ऐसी पढ़ाई बंद कराने की मांग रखें। यह देश की सुरक्षा का मामला है।’ पीएम मोदी को लिखे गए इस पत्र के बाद AMU ने इस मामले पर तत्काल एक्शन लिया है। अब AMU में सैय्यद कुत्ब और अबुल अला अल-मौदूदी के नाम नहीं दिखेंगे। न इनकी किताबें पढ़ाई जाएंगी। इसकी वजह है कि, पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में इन्हीं दो इस्लामिक लेखकों की विचारधारा पढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि सैय्यद कुत्ब, तुर्की के इस्लामिक लेखक हैं जबकि अबुल अला अल-मौदूदी पाकिस्तानी लेखक हैं और ये दोनों ही देश भारत के कट्टर शत्रु हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के PRO शाफे किदवई ने जानकारी दी है कि ‘Sayyid Qutb और Abul Ala Al-Maududi।। इन दोनों का कंटेंट पाठ्यक्रम से हटाया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में किसी भी किस्म का विवाद न हो, इसलिए इन हिस्सों को सिलेबस से हटाए जाने का निर्णय लिया गया है। हालात बदल गए हैं। जो वर्षों पहले पढ़ाने लायक होता था, हो सकता है आज वो पढ़ाने लायक न हो।’ 

बता दें कि, पीएम मोदी को ओपन लेटर लिखने वालों में IISc Bangalore से लेकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स तक के प्रोफेसर भी शामिल हैं। नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) की सीनियर फेलो प्रोफेसर मधु किश्वर ने इस पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। 

भारत कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 17,135 नए मामले

आप एक भजन नहीं सुन सकते और हम पूरी फिल्म देखें.., फ़रमानी नाज़ का जिक्र कर लाल सिंह चड्ढा का विरोध

आयकर विभाग के छापे में 24 करोड़ नकद और 20 करोड़ का सोना जब्त, 1000 करोड़ का काला धन

Related News