आजकल आ रहे अपराध के मामले सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उस मामले में जिले में 29 दिसंबर की रात में हुई पिंटू वर्मा की हत्या की गुत्थी सुलझा गयी है. जी हाँ, पुलिस ने मृतक के बहनोई चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस विषय में खुलासा होने के बाद पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि, ''यह हत्या 20 लाख रुपये पचाने के चक्कर में हुई. गिरफ्तार अभियुक्त पर साला द्वारा पैसा दे देने का दबाव बनाये जाने का नतीजा है.'' उन्होंने आगे कहा, ''मृतक की दूसरी बहन ने एक जमीन बेचा था. जिसका मीडिएटर अभियुक्त चंदन था. उसमें 60 लाख रुपये की डील थी. अभियुक्त ने 20 लाख रुपये इलाज के नाम पर अपने पास रखा था, जबकि 20 लाख रुपये अपनी साली को दे दिये. बाकी बचे 20 लाख की मांग होने पर उसे भी इलाज में खर्च हो जाने का बहाना बना रहा था. परंतु, अभियुक्त के साले पिंटू को यह बात मालूम थी कि 20 लाख रुपये जीजा पचाना चाहता है. इसलिए वह उस पर रुपये दे देने का दबाव बना रहा था. इस दबाव को लेकर अभियुक्त चंदन ने अपने साले व ससुर को कई बार धमका चुका था. जब साले का दबाव ज्यादा बढ़ गया तो अंत में उसे 29 दिसंबर की रात्रि उसकी हत्या करवा दी.'' इस मामले में आगे उन्होंने यह भी बताया कि, ''गिरफ्तार अभियुक्त का इसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. यह सोने-चांदी-बर्तन का छोटा दुकान चलाता है. इसे 20 लाख रुपये का लोभ ही हत्या करवाने का कारक बना. अभियुक्त 20 लाख रुपये नहीं देने के बदले अपनी ही साली से शादी कर लेना चाहता था, जिसे 20 लाख रुपये देने थे.'' इस मामले में आगे एसपी ने बताया, ''इस मामले में अभियुक्त के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस उन सह आरोपितों के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है.'' नशे में धुत्त बदमाशों ने युवती को मारी गोली, नाज़ुक हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती युवती ने लगाया गैंगरेप का झूठा इल्जाम, अब खुद भुगतनी पड़ेगी सजा 2010 में बच्ची को अपने साथ भगा ले गया था तांत्रिक, अब मिली ऐसी हालत में