जियो ने पीछे छोड़ा फेसबुक को भी !

रिलाइंस जियो के लांच के बाद इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. घरेलु मनोरंजन एप्प जियो टीवी ने इस साल एक लम्बी छलांग लगायी है. फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9 पर पहुंच गयी है. इस रैंकिंग के आधार पर यह समझा जा सकता है कि इतने कम समय में जियो ने एक लम्बी छलांग मारी है.

यह सिलसिला अभी थमा नहीं फेमस कम्युनिकेटिव एप्प ट्रूकॉलर गूगल प्ले  स्टोर पर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्लीकेशन बन गया है. एप्प की बात करे तो 1 लाख से ज्यादा  क्लिक हासिल होते है.

मैरी मीकर इंटरनेट ट्रेंड्स 2017 की माने तो इनके रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्स एप्प देश का सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन बन चूका है. इसके बाद नंबर आता है मैसेंजर और शेयरइट. ट्रू कॉलर के प्रमुख और मार्केटिंग अधिकारी तेजिंदर गिल की माने तो " कंपनी की मजबूती इंगेजमेंट  और अनडिवाइडेड अटेंशन, विज्ञापनों के द्वारा प्रोवाइड करवाई जाती है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट तथा शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

फेस स्वैप को ऐसे करे यूज़ !

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया फेस स्वाइप एप्लीकेशन!

बिना नंबर के भी चला सकते है आप Whatsapp, जाने कैसे

whatsapp पर आये ये मैसेज, तो तुरंत करे डिलीट, नहीं तो आप भी हो सकते है इसका शिकार

क्या अपने फेसबुक के नये अपडेट देखे !

 

Related News