रिलायंस जियो अपनी फ्री सुविधा को लेकर जहा लगातार तमाम मुश्किलो को पार करते हुए आगे बढ़ रही है. वही यह भारत के साथ साथ विश्व में भी अपनी पहचान बनाने में सफल हो चुकी है. वही हाल में मिली रिपोर्ट में पता चला है कि जियो दुनिया में डाटा सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में जल्दी ही नम्बर एक पर आ सकती है. मिली जानकारी में पता चला है कि जियो यूज़र प्रतिदिन औसतन 1 जीबी डाटा उपयोग कर रहा है. वही जियो कंपनी पर प्रतिदिन 16000 टेराबाइट का ट्रैफिक होता है. वर्तमान ग्राहकों कि संख्या के हिसाब से यह आंकड़ा 30,000 टेराबाइट है. जो विश्व में सर्वाधिक है. अगर बात दुनिया कि सबसे बड़ी डाटा ऑपरेटर कंपनी चाइना मोबाइल की करे तो इस पर रोजाना 12,600 टीबी ट्रैफिक होता है. इस निष्कर्ष को देखा जाये तो विश्व में सबसे नंबर एक पायदान पर रिलायंस जियो ने अपना सफलतम कदम जमा लिया है. आपको बता दे कि जियो द्वारा 5 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 1 करोड़ 60 लाख ग्राहकों को जियो सर्विस से जोड़ा था. वही अब ये आंकड़ा 30 करोड़ के पार होने वाला है. जिसके चलते कंपनी इसमें और भी प्रयासरत है. दिसम्बर के बाद भी मिलेगी Jio की फ्री सेवा