रिलायंस जियो ने अब अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा तोहफा प्रदान किया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अब 4जी फीचर फोन जियोफोन पर यूजर्स IRCTC की रेल टिकट बुकिंग सेवा को इस्तेमाल में लाते हुए रेल टिकट भी बुक करा सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो ने JioRail नाम से एक खास एप अपने ग्राहकों के लिए उतारा है. स्मार्टफोन के लिए बने IRCTC के एप की तरह JioRail एप से भी ग्राहक तत्काल बुकिंग कर सकते हैं. अगर जियोफोन के ग्राहकों के पास IRCTC का एकाउंट नही है तो वह JioRail एप का इस्तेमाल कर नए अकाउंट का निर्माण कर सकते हैं. साथ ही JioRail एप के माध्यम से ग्राहक टिकट बुक कराने के साथ-साथ ही उसे रद्द भी करा सकेंगे. आप रेल टिकट के भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट उपयोग में लाए सकते हैं. इसके साथ ही आप PNR स्टेट्स चैकिंग, ट्रेन टाइमिंग, ट्रेन रूट्स और सीट उपलब्धता के बारे में भी JioRail एप से जानकारी ले सकेंगे. इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपने फोन में जियो एप स्टोर से जियोरेल एप को डाउनलोड करना होगा. दूसरी ओर खबर है कि जल्द ही जियो PNR स्टेट्स चेंज अलर्ट, ट्रेन लोकेटर और फूड आर्डर जैसी सेवाएं भी JioRail एप पर लाएगी. यहां से उठाएं 7 हजार रु तक का फायदा, हुवावे के फोन पर है ऑफर फेसबुक यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी बंद करने जा रही यह दमदार एप वोटिंग के लिए देश में अनूठा प्रयास, ट्विटर-फेसबुक ने चलाया कैम्पेन हैरान कर देगी यह रिपोर्ट, आउट-ऑफ डेट सॉफ्टवेयर चल रहे दुनिया के आधे कम्प्यूटर