JIO देंगी करोड़ों ग्राहकों को नया तोहफा, जल्द आएगा Jio Money App

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अपने करीब 20 करोड़ यूजर्स को जल्द ही कंपनी एक नया तोहफा देने जा रही है. आपको बता दें कि अब जियो यूजर्स मनी ट्रांसफर भी कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी जल्द ही Jio Money App पेश करने वाली है. 

एक रिपोर्ट की मानें तो यूपीआई ने अकेले अक्टूबर 2018 में 74,978,27 रुपए यानी 482.36 मिलियन का लेनदेन देखा है. वहीं अब जियो भी कुछ ऐसा ही करने जा रही है. दूसरी तरफ रिलायंस जियो अपने JioMusic, JioTV और JioMoney जैसे ऐप्स से आगे बढ़ रहा है. लेकिन वह और विस्तार करेगा.

रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो फरवरी 2019 तक यूपीआई को अपने जियो मनी एप्लिकेशन में एकीकृत कर सकता है. फ़िलहाल प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो ने आईआईआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के साथ प्रारंभिक बातचीत भी शुरू कर दी है. जो कि जियो मनी पर यूपीआई संचालित भुगतान सुविधा को एकीकृत करने में मददगर साबित होगी. बता दें, रिलायंस जियो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ भागीदारी में जियो मनी के साथ एक भुगतान बैंक भी चलाएगा. बताया जा रहा है कि इस सुविधा के लिए जियो लगातार प्रयासरत है. 

 

दमदार स्मार्टफोन चाहिए तो थोड़ा रूक जाइए, 25 नवंबर को भारत आ रहा है यह फ़ोन

शाओमी का बड़ा धमाका, एक साथ उतारे दो दमदार लैपटॉप

करोड़ों ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका, वोडाफोन-आइडिया के सीईओ ने दिया ऐसा बयान

कल लॉन्च हुए Redmi Note 6 Pro की सेल शुरू, 1500 रु की महाछूट

अमेजन पर शुरू हुई black friday sale, अमेरिका में घोषित हुई छुट्टी

Related News