जियो फिर से तोड़ेगा यह रिकॉर्ड

रिलायंस जियो लगातार अपने नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. लगातार जियो द्वारा दी जाने वाली फ्री इन्टरनेट और वॉइस कालिंग की सुविधा ने इसे और खास बना दिया है. अगर ताजा आंकड़ो की बात की जाये तो रिलायंस इंफोकॉम के ग्राहकों का आंकड़ा मार्च 2017 तक 10 करोड़ के पर होना बताया जा रहा है. जिसमे यह एक नया रिकॉर्ड रिलायंस जियो के नाम होगा. 

इसके बारे में  फिच रेटिंग के निदेशक नितिन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारा मानना है कि जियो ने मुफ्त वॉयस और डाटा सेवा देकर बेहद सटीक रणनीति अपनाई है. वर्तमान में उनके 5.2 करोड़ से लेकर 5.5 करोड़ तक ग्राहक हैं और मार्च के अंत तक यह संख्या बढ़कर 10 करोड़ हो सकती है.

आपको बता दे कि रिलायंस जियो द्वारा 5 सितंबर से अपनी जियो सेवा की शुरुआत की गयी है. जिसमे  इन्टरनेट के साथ फ्री वॉइस कालिंग की सुविधा दी गयी है. यह ऑफर दिसम्बर तक फ्री था किन्तु इसकी वैधता अब मार्च तक कर दी गयी है. जिसके चलते अब जियो यूज़र्स मार्च तक इस सेवा का लाभ ले सकते है. वही जियो अपनी रणनीति के तहत मार्च तक 10 करोड़ यूज़र्स को अपने साथ जोड़ सकता है. 

जियो ने लांच किया डाटा बूस्टर पैक

जियो यूज़र्स को बड़ा झटका, देना होगा तीन महीने...

Related News