Jio के ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद कर दिए 12 रिचार्ज प्लान

5G सर्विसेस के आते ही जियो ने बड़ा कदम उठाया है। जी दरअसल कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से एक दो नहीं बल्कि 12 प्लान्स को रिमूव कर दिया है। जी हाँ और ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। आपको बता दें कि जियो ने 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक के प्लान्स को रिमूव किया है। जी हाँ और इसमें रेगुलर रिचार्ज प्लान्स से लेकर डेटा ऐड ऑन्स तक शामिल हैं। जी दरअसल जियो के कई रिचार्ज प्लान्स के साथ कंज्यूमर्स को एक साल के लिए Disney + Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं कुछ प्लान्स में ये सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है। जी हाँ और भले ही कंपनी ने एक दर्जन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया हो, लेकिन दो प्लान्स के साथ अभी भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

आपको बता दें कि दोनों ही प्लान्स काफी महंगे हैं और इन दोनों में यूजर्स को Disney + Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। अब हम आपको बताते हैं जियो ने किन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू किया है और किन प्लान्स में अभी भी आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

अब हर घर में इस्तेमाल होगा लैपटॉप, Jio ला रहा ये चीज

इन प्लान्स को कंपनी ने किया बंद  151 रुपये का डेटा ऐड ऑन  555 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान  659 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान  333 रुपये का Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान  499 रुपये का रिचार्ज प्लान  583 रुपये का रिचार्ज प्लान  601 रुपये का रिचार्ज प्लान  783 रुपये का रिचार्ज प्लान  799 रुपये का प्लान  1066 रुपये का प्लान  2999 रुपये का रिचार्ज प्लान 3119 रुपये का रिचार्ज प्लान 

अभी भी मिल रहे हैं कुछ प्लान्स- हालांकि, Jio ने Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले सभी प्लान्स को रिमूव नहीं किया है। हालाँकि दो प्लान्स ऐसे हैं जिनके साथ आपको Disney + Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसी के साथ ये ऑफर 1499 रुपये के प्लान और 4199 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है। इनमे पहला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है।

Jio के इस प्लान ने छुड़ा दिए Airtel के पसीने

इस दिन शुरू होंगे जा रही BSNL की 4G सर्विस

लंबे समय के बाद लॉन्च हुई JIO की 5g सर्विस, इन शहरों को मिलेगी सुविधा

Related News